*अच्छा लगता है मुझे,* *उन लोगों को सुबह याद करना..* *जो मेरे सामने न होते हुए भी,* *दिल के बहुत पास होने का,* *अहसास दिलाते हैं..*✍
*जब से परीक्षा वाली जिंदगी*
*पूरी हुई है,*
*तब से जिंदगी की परीक्षा*
*शुरु हो गई है..*
*आज मुझे एक नया अनुभव हुआ*
*अपने मोबाइल से*
*अपना ही नंबर लगाकर देखा,*
*आवाज आयी*
*The Number You Have Call*
*Is Busy.....*
*फिर ध्यान आया*
*किसी ने क्या खुब कहा है..*
*औरो से मिलने मे दुनिया मस्त है पर,*
*खुद से मिलने की सारी लाइने*
*व्यस्त है..*
*कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं*
*हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है*
*जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है*
*यहॉं,*
*तुझे गिरना भी खुद है*
*और संभलना भी खुद है*.
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
थोडा थक गया हूँ , , ,
दूर निकलना छोड दिया है।
*. . . पर ऐसा नहीं है की , , ,*
*मैंने चलना छोड दिया है ।।*
फासले अक्सर रिश्तों में , , ,
. . . दूरी बढ़ा देते हैं।
*. . . पर ऐसा नही है की , , ,*
*मैंने अपनों से मिलना छोड दिया है ।।*
हाँ . . . ज़रा अकेला हूँ , , , दुनिया की भीड में।
*. . . पर ऐसा नही की , , ,*
*मैंने अपनापन छोड दिया है ।।*
याद करता हूँ अपनों की , , ,
. . . परवाह भी है मन में।
*बस , कितना करता हूँ , , ,*
*ये बताना छोड दिया।।*
----------------
More than you know that
ReplyDelete🤔
DeleteNice 😇 #🐾
ReplyDeleteThank you
Delete